तेजस क्रैश पर दुबई के मीडिया में क्या कहा जा रहा है, वहाँ मौजूद लोगों ने बताई कई बातें

तेजस फ़ाइटर जेट
20 नवंबर को दुबई में एयर शो से पहले ली गई एचएएल के तेजस फ़ाइटर जेट की तस्वीर

दुबई में आयोजित एयर शो में शुक्रवार को भारत के तेजस एयरक्राफ़्ट के क्रैश होने की ख़बर वहाँ के मीडिया में छाई हुई है.

इस क्रैश में पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

दुबई से प्रकाशित होने वाला अंग्रेज़ी दैनिक गल्फ़ न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट पर तेजस क्रैश से जुड़ी कई रिपोर्ट प्रकाशित की हैं.

गल्फ़ न्यूज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत ने तेजस से ऑइल लीक के दावों को ख़ारिज कर दिया है और इसे फ़र्ज़ी बताया है.

दरअसल पीआईबी के फैक्ट चेक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, “कई प्रॉपेगैंडा अकाउंट्स के ज़रिए दुबई एयर शो का बताकर एक वीडियो फैलाया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि विमान का ऑइल लीक हो रहा था. ये दावे पूरी तरह से फ़र्ज़ी हैं.”

दुबई की न्यूज़ वेबसाइट अमरात अल-यूम ने ख़बर दी है कि इस हादसे के बाद दुबई हवाईअड्डों के चेयरमैन शेख़ अहमद बिन सईद अल-मक़तूम ने दुख जताया है और पायलट के परिवार और सहकर्मियों के प्रति संवेदना जताई है.

चश्मदीदों ने क्या देखा?

एक अन्य रिपोर्ट में गल्फ़ न्यूज़ ने लिखा है, “जब तेजस क्रैश हुआ, तब हमारा एक रिपोर्टर ग्राउंड पर था. एयरक्राफ्ट जैसे ही नीचे गिरा और धुएं का गुबार चारों तरफ़ फैल गया. जल्द ही इमर्जेंसी टीम क्रैश स्थल पर पहुँच गई.”

इस रिपोर्ट के अनुसार, “एयरशो देखने के लिए सुबह से ही भीड़ जुटी थी. दोपहर में लगभग डेढ़ बजे, भारत की सूर्य किरण टीम ने भारत–यूएई संबंधों का जश्न मनाने वाली फ़ॉर्मेशन के साथ आसमान रोशन कर दिया. लोगों ने ज़ोरदार तालियाँ बजाईं, ख़ासकर उस दिल की आकृति वाले करतब के बाद. इसे देखते ही सैकड़ों लोग अपना मोबाइल निकालने लगे.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *